देहरादून, जुलाई 11 -- विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी शताब्दी चिकित्सालय में शुक्रवार को आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जनसंख्या स्थिरीकरण अभियान शुरू किया गया। मुख्य अतिथि राजपुर विधायक खजानदास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने परिवार नियोजन के लिए लोगों को प्रेरित करने और परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास करने पर आशा कार्यकत्री सुनीता सेमवाल, अपर्णा चौहान, अनीता भट्ट, जसप्रीत कौर, पूनम थपलियाल को सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि परिवार नियोजन न सिर्फ परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। महिला का सही उम्र में गर्भधारण करना, दो बच्चों में उचित अंतर रखना मां और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि जागरूकता अभियान ...