बस्ती, सितम्बर 27 -- बस्ती। मेडिकल कॉलेज बस्ती में विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवा व छात्र-छात्राओं को परिवार नियोजन के महत्व और गर्भनिरोधक उपायों के विषय में जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि प्रचार्य मनोज कुमार और प्रो. सेबी दास रहीं। प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया विश्व गर्भनिरोधक दिवस का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन व यौन स्वास्थ के प्रति जागरूकता फैलाना है। हर साल 26 सिंतबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। गायनी विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना मिश्रा ने बताया विश्व गर्भनिरोधक दिवस का उद्देश्य जनसंख्या स्थिकरण संबंधी प्रयासों की मजबूती के लिए परिवार नियोजन व यौन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बढ़ना है। परिवार नियोजन हमारे समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। नर्सिं...