मोतिहारी, सितम्बर 28 -- मोतिहारी, नसं। परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूकता करने के उद्देश्य से विश्व गर्भनिरोधक दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी सरकारी अस्पताल में किया गया है। वहीं जिला अस्पताल मोतिहारी के परिसर में सिवल सर्जन डॉ. रवि भूषण श्रीवास्तव एवं डॉ. एस. एन. सत्यर्थी ने विश्व गर्भनिरोधक दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मौके पर सीएस ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले की बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण करना है। वहीं उन्होंने कहा कि युवाओं को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं पी.एस.आई. इंडिया के द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य कर्मियों के सहोग से परिवार नियोजन कार्यक्रम पर जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित की जाती है। साथ ही स्थाई एवं अस्थाई साधनों के उपयोग की ...