संतकबीरनगर, जून 21 -- संतकबीरनगर। एचआरपीजी कालेज में शुक्रवार को योग दिवस की पूर्व संध्या पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने योग को विश्व की अमूल्य धरोहर बताया। कहा कि योग के माध्यम से न केवल वैयक्तिक स्वास्थ्य वरन पर्यावरणीय संतुलन को भी प्राप्त किया जा सकता है। इस संबंध में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजय बहादुर द्वारा हरित योग के अंतर्गत पौधरोपण कार्य संपन्न किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पूर्व छात्रों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वर्ष पर्यावरण उन्नयन के लिए पौधरोपण किए जाने की शपथ भी ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...