रांची, नवम्बर 3 -- वर्ल्ड चैंपियंस हमारी देश की बेटियां भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई और जोहार। पूरे देश के लिए यह अद्भुत और अविस्मरणीय क्षण है। आपकी इस ऐतिहासिक जीत ने न केवल खेल के मैदान में देश का मान बढ़ाया है, बल्कि हर उस बेटी, बहन और मां के सपनों को नई उड़ान दी है, जो अपनी काबिलियत और परिश्रम से नई कहानी लिखना चाहती है और इतिहास गढ़ने का हौसला रखती है। यह जीत हमारी आधी आबादी की जीत है। टीम इंडिया को पुनः हार्दिक बधाई और झारखण्डी जोहार। - हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री --------------- टीम इंडिया को हार्दिक बधाई! यह नारी सशक्तीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है। खेल, विज्ञान, रक्षा या प्रौद्योगिकी-हर क्षेत्र में महिलाएं देश का नाम रोशन कर रही हैं। टीम को एक बार फिर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। ...