फरीदाबाद, नवम्बर 3 -- फरीदाबाद। बसेलवा कॉलोनी स्थित मोहन ऋषि स्कूल ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इतिहास रचने पर बधाई दी। स्कूल में सभी छात्राओं का जोश उच्च शिखर पर था। वह सुबह से ही एक दूसरे को बधाई दे रही थी। विद्यालय के मुख्याध्यापक मनीष गौतम ने पहली बार महिला क्रिकेट विश्वकप जितने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये महिला सशक्तिकरण का एक बेहतरीन उदाहरण है। खेल में हमारे देश की लड़कियों ने बहुत मेहनत कर जीत हासिल की। उन्होंने कहा की हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर महिला वर्ल्ड कप का खिताब पहली जीता है। जिस तरीके से शैफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है ये आने वाली पीढ़ियों को मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगी। जिस जोश और मेहनत से 1983 में कपिल देव ने भार...