पटना, दिसम्बर 1 -- विश्व एड्स दिवस पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली के तहत रेड रिबन वॉक का आयोजन किया गया। ईको पार्क से वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क तक रैली निकाली गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ, विभिन्न विभागों, सामुदायिक और गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि के साथ आम लोग शामिल हुए। रैली के माध्यम से महामारी, संसाधनों की कमी सहित कई बाधाओं के बावजूद एचआईवी एड्स रोकथाम, उपचार और जागरूकता के प्रयासों को निरंतर जारी रखने की आवश्यक बताया गया। मुख्य अतिथि मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत थे। उन्होंने कहा कि एचआईवी से प्रभावित लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। कोई भी व्यक्ति उपचार से वंचित न रहे और हर एचआईवी संक्रमित व्यक्ति सम्मान तथा गुणवत्तापूर्ण भेदभाव रहित स्वास्थ्य ...