हल्द्वानी, दिसम्बर 1 -- हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय में सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और पौधों की देखभाल की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रितुराज पंत ने माय भारत पोर्टल के बारे में जानकारी दी और स्वयंसेवियों को सामाजिक अभियानों में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। डॉ.गीता पंत ने एनएसएस के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...