बदायूं, दिसम्बर 2 -- बदायूं। जनपद में एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया गया। अस्पताल, स्कूल और सार्वजनिक स्थलों पर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरूकता को बढ़ावा देने का कार्य किया। हस्ताक्षर अभियान, निबंध, लेखन, नुक्कड़ नाटक आदि जैसे कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जन जागरूकता कैंप लगाये गये। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में परियोजना निदेशक डीआरडीए अखिलेश चौबे की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया l सर्वप्रथम परियोजना निदेशक द्वारा हस्ताक्षर करके हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी। उसके बाद सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा, डीटीओ डॉ. विनेश कुमार, प्राचार्य, प्रोफेसर, लेक्चरार एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हस...