हरदोई, दिसम्बर 1 -- हरदोई। अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई रीता कौशिक के आदेशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर मेडिकल कॉलेज सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। डॉ. नोमान उल्ला ने एड्स के लक्षण और उससे बचने के उपाय बताए। अपर जिला जज भूपेन्द्र प्रताप ने एड्स अधिनियम के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी। थानाध्यक्ष कोतवाली शहर संजय त्यागी, चिकित्सक तथा आम लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...