हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- हमीरपुर, संवाददाता। विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को विश्व एड्स दिवस परेड जिला अस्पताल से सीएमओ कार्यालय तक निकाली गई। सीएमओ डॉ.गीतम सिंह ने इस परेड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। परेड में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ एनएसएस के छात्र, आम जनमानस एवं सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समापन जिला पुरुष चिकित्सालय से मेन रोड से एचआईवी संबंधित नारे लगाते हुए सीएमओ कार्यालय में किया गया। परेड के समापन के बाद सीएमओ कार्यालय में एक संगोष्ठी में सीएमओ द्वारा एचआईवी की रोकथाम के लिए संगोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, आम जनमानस एवं सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान, के कर्मचारियों को जागरूक करते हुए विस्तृत जानकारी दी गई। डीटीओ डॉ.बीपी सिंह ने अपने...