लातेहार, नवम्बर 30 -- बेतला, प्रतिनिधि। आज विश्व एड्स दिवस है। इसदिन एचआईवी-एड्स से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य कई सामाजिक संगठनों द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नियमित जांच और उपचार के लिए प्रेरित किया जाएगा।इसकी जानकारी देते बरवाडीह सीएचसी के एमपीडब्ल्यू रविकांत सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आज भी कई ऐसे लोग एचआईवी संक्रमण से पीड़ित हैं जो जानकारी और सुविधा के अभाव में जांच या ईलाज नहीं करा पाते। इसलिए खासकर वैसे इलाकों में अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। मालूम हो कि एचआईवी-एड्स से बचाव के लिए हरेक वर्ष एक दिसंबर को एड्स जागरूकता दिवस मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...