चम्पावत, मई 17 -- लोहाघाट। आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर्णकरायत के ग्राम थुवामारा में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया। इस दौरान शिविर में 20 लोगों की जांच दवा दी। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तनुजा मुरारी ने लोगों को उच्च रक्तचाप के विषय में जानकारी दी। लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। बदलते मौसम में रोगों के प्रति सजग रहने को कहा। यहां एएनएम रिंकी, कमला मेहरा, मीनाक्षी मेहरा, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के क्षेत्रीय अन्वेषक अयन जायसवाल और ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...