बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- नेशनल हाईवे पर गांव धरपा के निकट स्थित वैद्य यज्ञदत्त आयुर्वेद महाविद्यालय में मंगलवार को विश्व आयुर्वेद दिवस मनाया गया। जिसके तहत महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें प्रकृति परीक्षण, औषधीय फार्म्यूलेशन की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें सांइंटिफिक सैशन में संस्थान के चिकित्सक डा. तनुजा भारती, डा. प्रियांशु ने डिजिटल युग में आयुर्वेद और भ्रामक विज्ञापनों के प्रचार विषयों पर व्याख्यान दिया। इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर में नि:शुल्क शिविर भी लगाया गया। जिसमें 227 मरीजों का चेकअप करते हुए उन्हें परामर्श दिया और आयुर्वेद औषधि दी। वहीं महाविद्यालय के निदेशक वैद्य गोपाल दत्त शर्मा ने बताया कि संस्थान के पांच छात्रों का आयुष मंत्रालय भारत सरकार की स्पार्क योजना के तहत संपूर्ण भारत में से चयन हुआ है। जिन्हें शिक्षा ...