बोकारो, अगस्त 4 -- बोकारो, प्रतिनिधि। दिशोम जाहेर गढ सेक्टर 4 के प्रांगण में संयुक्त आदिवासी परिवार बोकारो की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता रवीन्द्रनाथ हांसदा ने की। संचालन काली मांझी ने किया। विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों पर चर्चा की गई। बोकारो के सभी आदिवासी संगठन संयुक्त आदिवासी परिवार बोकारो के बैनर तले टाउन हॉल कैम्प 2 में 9 अगस्त को मनाएंगे। जिसके मुख्य अतिथि उपायुक्त होंगे। समारोह में समाज के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। सेक्टर 4 जाहेर गढ से नया मोड़ के लिए जुलूस भी निकाला जाएगा। कार्यक्रम में सभी नायके, पादरी, पाहन, मांझी ,प्राणिक को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर रवीन्द्रनाथ हांसदा, कृष्णा सोरेन, काली मांझी,अमन बास्की, प्रवीण किस्कू, जय मंगल उरांव, विल्सन कोनगाड़ी, जेसी मिंज, माइकल एक्का,...