चक्रधरपुर, जुलाई 27 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप मानकी मुंडा सभागार में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस समारोह के आयोजन के लिए विभिन्न आदिवासी समुदायों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में आयोजन समिति के गठन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपस्थित प्रतिनिधियों और सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में बताया गया कि आदिवासी हो समाज महासभा के पदाधिकारी सह चक्रधरपुर के भरनिया पंचायत समिति सदस्य मथुरा गागराई के पिताजी मंगता गागराई का शुक्रवार को निधन हो गया। बैठक में आदिवासी उरांव समाज, संथाल समाज और पंचायत प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति रही। वही आदिवासी दिवस समारोह 2024 आयोजन समिति के पदाधिकारी भी अनुपस्थित रहे। इन वजहों से सर्वसम्मति से अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस आयोजन समिति के गठन को स्...