देवघर, अगस्त 9 -- चितरा। 9 अगस्त शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए चितरा कोलियरी स्थित स्टेडियम में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उक्त अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट, आदिवासी नृत्य व संगीत से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही आदिवासी समाज का सामाजिक उत्थान पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। दूसरी ओर कटहरा मैदान में भी आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...