गढ़वा, सितम्बर 21 -- रमना। विश्व शांति दिवस के अवसर पर रविवार को राज विद्या केंद्र रमना के तत्वावधान में प्रभातफेरी निकाली गई। उप डाक घर से निकाली गई प्रभात फेरी सर्वेश्वरी चौक, हरिगनेश मोड़ और भगत सिंह चौक होते हुए राज विद्या केंद्र के रमना कार्यालय पहुंचकर समाप्त हो गई। उस दौरान लोग शांति आपकी जरूरत है, शांति बाहर नहीं हमारे अंदर है, शांति जीवन का लक्ष्य है सहित अन्य स्लोगन लिखी तख्तियां अपने हाथों में लिए हुए थे। उक्त अवसर पर प्रेम रावत जी का विश्व शांति का संदेश भी वीडियो के माध्यम से लोगों को सुनाया गया। प्रभातफेरी में भवनाथपुर, अरंगी, नगर ऊंटारी, गढ़वा, मेराल, मझिआंव, भागोडीह, कोरगा, बरहिया व अतियारी केंद्र के भाई-बहनों ने भाग लिया। मौके पर जनार्दन सिंह, अजय प्रसाद गुप्ता, इंद्रजीत ठाकुर, आशीष कुशवाहा, वीरेंद्र ठाकुर, विजयमल ठाकुर, र...