आगरा, सितम्बर 28 -- डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए दो दिन का समय बचा है। विवि के संबद्ध महाविद्यालय व आवासीय संस्थानों की रिक्त सीटों के लिए समर्थ रजिस्ट्रेशन को 30 सितंबर तक का मौका है। विवि की ओर से पिछले दिनों प्रवेश को पंजीकरण की समय सीमा को बढ़ाया था। इसके बाद समर्थ पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सीटें खाली रह जाने पर प्रवेश की अंतिम तिथि चार बार बढ़ाई जा चुकी है। बता दें कि विवि ने मई में प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया था। विवि के आवासीय संस्थानों के कई पाठ्यक्रमों और एडेड कॉलेजों के साथ-साथ विभिन्न कॉलेजों में सीटें भर चुकी हैं। हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में महाविद्यालयों की हजारों सीटें रिक्त रह गयी थी। ऐसे में कॉलेजों की ओर से लगातार प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों को मौका दिए जाने की...