नोएडा, अगस्त 19 -- छात्र खुदकुशी प्रकरण ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने बीटेक छात्र शिवम की खुदकुशी के मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शारदा विश्वविद्यालय प्रशासन और हॉस्टल प्रबंधन से घटना के बारे में कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। मूलरूप से बिहार के पूर्णिया जिले की मधुबनी कॉलोनी का रहने वाले शिवम डे शारदा विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। शिवम ने 15 अगस्त की रात निजी छात्रावास में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट में छात्र ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया। हालांकि, पिता कार्तिक चंद्र डे ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए नॉलेज पार्क थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि वर्ष 2023 से शिवम यूनिवर्सिटी नहीं जा रहा था, ज...