सहारनपुर, सितम्बर 17 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मानवतावादी सामाजिक सेवा की एक पहल की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय ने कुल 80 टीबी रोगियों को गोद लिया है, ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा, पोषण और सामाजिक सहयोग मिल सके। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें टीबी रोगियों की कठिनाइयों, जागरूकता और समाज की भूमिका को दर्शाया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार, कुलपति प्रो. विमला, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. गुंजन त्रिपाठी, डॉ. अपूर्वा, डॉ. मानव, डॉ. सुधांशु सहित अन्य अध्यापकगण और छात्र-छात्राएं रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...