संभल, दिसम्बर 7 -- मॉडल पब्लिक एजूकेशन कॉलेज में रविवार को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय स्तरीय महिला व पुरुष बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला व पुरुष बेसबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अमोल कंचन, प्राचार्य राजकुमार गोयल, पर्यवेक्षक डॉ. दीप श्रीवास्तव, राजकुमार जुत्शी ने किया। सचिव चौधरी ज्ञान सिंह ने सभी अतिथियों के साथ खिलाड़ियों से परिचय कराया। ऑब्जर्वर डॉ. दीप श्रीवास्तव द्वारा टॉस उछाल कर मैच शुरू कराया। जिसमें कुल छः महाविद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया । जिसमें की ऑल इंडिया विश्वविद्यालय के लिए विषय विशेषज्ञ डॉ राज कुमार जुत्शी द्वारा चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...