गोरखपुर, नवम्बर 26 -- गोरखपुर। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग पुरुष एवं महिला टीम का चयन विश्वविद्यालय क्रीड़ांगन में संपन्न हुआ l अस्थाई रूप से पुरुष वर्ग के लिए चयनित टीम में उदित नारायण, बिक्कू शर्मा, निर्भय कुमार सिंह (विश्वविद्यालय) हरीश चंद्र, (एपी पीजी कॉलेज) अलोक नाथ (बाबू लाल ज़ी सिंह महाविद्यालय) रितेश कुमार प्रभात (दिग्विजय नाथ महाविद्यालय) ऋषि मिश्रा (चन्द्रिका प्रसाद शुक्ला महाविद्यालय) शामिल किए गए हैं। इसी तरह महिला वर्ग में काजल सिंह (विश्वविद्यालय) तनु गौड़ (बुद्धा पी जी कॉलेज) माधुरी (राजकीय महाविद्यालय कुशीनगर) राधा (पंडित रामकोमल द्विवेदी महाविद्यालय) शीतल कुशवाहा (ज्ञानमती उमाशंकर सिंह महाविद्यालय) का चयन किया गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय क...