फरीदाबाद, जुलाई 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नचौली स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में एम. कॉम कोर्स शुरू करने के लिए शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की टीम ने कॉलेज का दौरा किया।इस दौरान टीम ने कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। ऐसे में कॉलेज प्रबंधन ने उम्मीद जताई कि आगामी दिनों में उन्हें कोर्स शुरू करने की मंजूरी मिलेगी। महाविद्यालय में शनिवार को पहुंची टीम में डॉ. सीमा राठी, एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ. कपिल मल्होत्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल रहे। टीम ने कॉलेज में एम. कॉम कोर्स शुरू करने के लिए निर्धारित सभी शैक्षणिक और भौतिक मापदंडों का गहन निरीक्षण किया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या अर्चना वर्मा ने बताया कि संस्थान में कोर्स शुरू करने के लिए योग्य स्टाफ सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं मौजूद हैं। कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ....