पूर्णिया, जून 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में मंगलवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वावधान में जिलास्तरीय पीयर एजुकेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब के जिला नोडल पदाधिकारी यादेश कुमार पथिक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय पूर्णिया के प्रिंसिपल प्रो. मनोज कुमार कुमार ने की। प्रशिक्षण देने हेतु पटना से बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सीनियर रिसोर्स पर्सन राहुल कुमार सिंह तथा अरुण कुमार शामिल हुए। विशिष्ट अतिथियों का स्वागत जिला नोडल पदाधिकारी यादेश कुमार पथिक एंवम अमित रंजन के द्वारा किया गया। रिसोर्स पर्सन राहुल कुमार सिंह द्वारा एचआईवी एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के उ...