मुजफ्फरपुर, जून 12 -- सरैया। बिशुनपुर केशो उर्फ सरैया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद यादव लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। उन्होंने पूर्व पंसस अनीता कुमारी को 167 मतों से पराजित किया। सुरेंद्र यादव को 359, अनीता कुमारी को 202 तथा सुरेंद्र राय को 31 मत मिले। 26 मत रद्द किए गए। इससे पहले गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। इसमें कुल 68.86 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 896 मतदाताओं में से 618 ने मतदान किए। मतदान के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में मतों की गिनती हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...