वाराणसी, अगस्त 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अमर सपूतों के बलिदान को नमन करते हुए काशी विश्वनाथ धाम में रक्तदान शिविर लगा। चार संगठनों ने मिलकर संयुक्त रूप से रक्तदान किया। इस मौके पर 223 यूनिट रक्तदान हुआ। इससे ब्लड बैंक को संजीवनी मिली है। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के नेतृत्व में भारत विकास परिषद काशी प्रांत, द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं रोटरी क्लब रीजन ने शिविर लगाया। मुख्य अतिथि विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक विश्व भूषण मिश्रा थे। विशिष्ट अतिथि एसडीएम शंभू शरण, अपर आयुक्त उद्योग उमेश सिंह, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी डॉ. आशुतोष अग्रवाल, डॉ. शिप्राधर थी। शिविर में 278 रक्तदानी आए, जिसमें 55 रक्तदानी रक्तदान नहीं कर सके। इसके फलस्वरूप 223 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। सबसे ज्यादा परिषद से 102 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान नीरज पारिख,...