रुद्रपुर, अगस्त 29 -- खटीमा। हिन्द पब्लिक स्कूल के छात्र विश्वजीत सिंह बगोटी ने उत्तराखंड स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया। देहरादून में आयोजित उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में विश्वजीत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस सिटिंग ने प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक नीरज कुमार ने छात्र विश्वजीत को सम्मानित कर बधाई दी। इस दौरान उप प्रधानाचार्य पूजा जोशी, उपासना बिष्ट, रोली सक्सेना, पूजा पांडे, गीता कन्याल, रंजीत मेहरा, पुष्पा धामी, रजत भटनागर, गौरव सिंह, टीडी पचोली, योगेश गुप्ता, राधिका पोखरिया, पूनम गुम्बर, पूजा गुलाटी, नैना डोरा, ममता बिष्ट, शशि कश्यप, दीपा नेगी, कविता चंद, कविता बिष्ट आदि ने शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...