मऊ, सितम्बर 21 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के इब्राहिमाबाद (चांदपुर) में शनिवार को सपा ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विश्वकर्मा समाज के उत्थान को लेकर चर्चा की गई और एकजुटता पर बल दिया गया। साथ ही सभी ने एक स्वर में आगामी चुनावों में सपा पार्टी के साथ खड़े होने की बात कही। बैठक को संबोधित करते हुए मधुबन विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज का हित समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। जब सपा की सरकार थी तो इस समाज के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई थी। जिन्हें भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। कहा कि समाजवादी पार्टी का संघर्ष का पुराना इतिहास रहा है। पार्टी ने पढ़ाई, दवाई, रोजगार, पेंशन आदि के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। विश्वकर्मा समाज को स...