आरा, मार्च 14 -- -पीएम विश्वकर्मा योजना की जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित-बैठक में पहले स्तर पर आवेदनों की जांच में 205 में 203 आवेदनों का चयन आरा, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को डीडीसी विक्रम विरकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विश्वकर्मा योजना तहत ग्राम पंचायतों व नगर निकायों की ओर से प्राप्त आवेदनों की पहले स्तर पर जांच की गई। इस दौरान कुल 205 आवेदकों में से 203 आवेदकों को योजना के लाभ के लिए चयनित किया गया। बता दें कि कि पीएम विश्वकर्मा योजना केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत इस समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों को हुनर निखारने का मौका दिया जाएगा। तकनीक सीखने में सहायता की जाएगी और साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता भी सरकार की ओर से मिलेगी। योजना के...