धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता इस साल विश्वकर्मा पूजा का वाहन बाजार जीएसटी की भेंट चढ़ गया। 22 सितंबर से कार और बाइक समेत अन्य सामग्री पर जीएसटी दर में कमी होने वाली है। ऐसे में ग्राहक अभी खरीदारी से परहेज कर रहे हैं। नतीजा, इस बार विश्वकर्मा पूजा पर वाहनों की बुकिंग और डिलीवरी पिछले साल की तुलना में काफी कम होगी। पिछले साल विश्वकर्मा पूजा पर धनबाद में लगभग 500 कार और एक हजार बाइक की डिलीवरी हुई थी। इस बार आंकड़ा काफी नीचे खिसक गया है। अनुमान है कि इस बार सिर्फ 100 कार और 200 के आसपास बाइकों की ही डिलीवरी होगी। मारुति ने पिछले साल अकेले 80 कारें बेची थीं, लेकिन इस साल यह संख्या घटकर 25 पर आ गई है। हुंडई और टोयोटा की बिक्री नहीं के बराबर हुई है। दोनों कंपनियां इस बार मात्र पांच-पांच कारों की डिलीवरी देंगी। पिछले साल विश्वकर्म...