गौरीगंज, सितम्बर 16 -- अमेठी। संवाददाता जिले में आज भगवान विश्वकर्मा जयंती पूरे श्रद्धा व आस्था के साथ मनाई जाएगी। इसके लिए कल कारखानों के साथ ही विश्वकर्मा मंदिरों को सजाया जा रहा है। कई स्थानों पर अखंड रामायण पाठ के आयोजन किए गए हैं। अमेठी कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास स्थित विश्वकर्मा मंदिर को सजाया गया है। वहां पर अखंड रामायण पाठ शुरू हो गया है। बस डिपो तथा कई वर्कशॉप पर भी पूजन की तैयारी चल रही है। विश्वकर्मा पूजा को लेकर विश्वकर्मा सेवा समिति के बैनर तले मंगलवार को रामायण का अखंड पाठ शुरू हो गया है। समिति के उपाध्यक्ष राम निहोर विश्वकर्मा ने बताया अखण्ड रामायण पाठ शुरू हो गया है। बुधवार की सुबह पाठ की समाप्ति पर हवन पूजन किया जाएगा। जिसमें सर्व समाज के लोग भाग लेंगे। वहीं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी काशी प्रसाद ने बताया कि बस डिपो में ...