भागलपुर, अगस्त 17 -- भागलपुर। मिरजानहाट शीतला स्थान चौक स्थित निजी विवाह भवन में भागलपुर विश्वकर्मा टिम्बर एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राजीव रंजन कुमार ने और मंच संचालन सचिव अशोक कुमार पटेल ने की। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया गया। वहीं बैठक में संगठन के दिवंगत सदस्य को याद कर उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान बिहार सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा तैयार नई नियमावली बिहार काष्ठ आधारित उद्योग नियम 2025 के तहत आरा मील मालिकों एवं काष्ठ व्यवसायियों से मांगे गए सुझाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मो. कैफे जुबेर, प्रमोद शर्मा, मो अमीर हुसैन, साजन, संजय साह ने अपनी बात रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...