हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- लालकुआं। विश्वकर्मा जयंती पर बुधवार को कई स्थानों पर पूजन और भंडारों का आयोजन हुआ। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के वाइस प्रेसिडेंट नरेश चंद्रा ने बताया कि यहां विभिन्न प्लांटों में श्रद्धा भाव से पूजन हुआ। अधिकारियों ने प्रसाद वितरण भी किया। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर में सुंदरकांड, हवन और यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। अध्यक्ष मुकेश बोरा, जीएम अनुराग शर्मा व अधिकारीगण मौजूद रहे। नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी एवं कर्मचारियों ने वाहन व कल-पुर्जों की विधिवत पूजा की। हल्द्वानी स्टोन क्रेशर, यादव बर्तन भंडार व रेलवे स्टेशन परिसर में भी पूजा और भंडारे आयोजित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...