लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनने पर गोमती रिवरफ्रंट पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसका सिंहासन सोने का होगा। विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित भी होगा। सपा अध्यक्ष ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का रचयिता और वास्तुकार माना जाता है। नेताजी मुलायम सिंह यादव ने भगवान विश्वकर्मा जयंती 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया था। भाजपा सरकार ने उसे रद्द कर दिया। विश्वकर्मा समाज के हक और सम्मान की व्यवस्था होगी। विश्वकर्मा समाज ने हमेशा समाजवादी पार्टी का साथ दिया है। हमें पूरा भरोसा है कि 2027 की लड़ाई में सब लोग एकजुट होकर सामाजिक न्याय के राज की स्थापना कराने में मदद करेंगे। कार्यक्रम संयोजक राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज हु...