दरभंगा, अक्टूबर 13 -- बेनीपुर। बेलौन निवासी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अभियंता विश्वंभर झा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। दिवंगत झा ने बीआईटी सिंदरी में टॉप किया था। दूरसंचार विभाग में डिविजनल इंजीनियर के रूप में ऑप्टिकल फाइबर तकनीक के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इससे 2004 में उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। दिवंगत झा चार पुत्रों एवं भरे-पूरे परिवार को छोड़ गए हैं। बेनीपुर जनाधिकार मंच के संयोजक अवधेश कुमार झा ने गहरी संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...