गोपालगंज, जुलाई 17 -- कुचायकोट। विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में मंगलवार की शाम आपसी विवाद के दौरान कुछ हमलावरों ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान छोटेलाल सहनी के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...