नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- विश्राम गृह का मंत्री ने निरीक्षण किया नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने ताहिरपुर स्थित बुजुर्ग, कुष्ठ एवं टीबी रोगियों के लिए बने विश्राम गृह का बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं पर एक माह के अंदर काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने इलाज की सुविधाओं और सर्दी से बचाव को लेकर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। प्रदूषण कम करने में दे रहे योगदान नई दिल्ली। विकासपुरी के जीजी-1 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अपने आसपास कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय निवासी राजीव मेहरा ने बताया कि आरडब्ल्यूए सदस्यों द्वारा सोसायटी एवं आसपास के क्षेत्रों में पेड़ों और पत्तियों पर पानी का छिड़काव क...