पलामू, मई 9 -- विश्रामपुर। रेहला थाने क्षेत्र के कधवन गांव के केवाल टोला में बुधवार की देर शाम में 50 वर्षीया महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।.ग्रामीणों की माने तो पारिवारिक विवाद से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पर पहुंची रेहला पुलिस ने बुधवार की रात शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि कधवन के केवाल टोले पर शंकर भुइयां की पत्नी लालती देवी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...