पलामू, मई 13 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत मुख्यालय स्थित 10 2 जनता हाई स्कूल परिसर में 14 मई को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। प्राचार्य भोला राय ने बताया कि रोजगार मेला बुधवार सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा। इसमें 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं। रोजगार के लिये इच्छुक युवाओं से मेला में शामिल होने की अपील की है। साथ ही अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को रोजगार प्राप्ति के लिए प्रेरित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...