भागलपुर, अप्रैल 17 -- हिन्दुस्तान विशेष भागलपुर, वरीय संवाददाता अब स्कूली छात्रों के विशेष हुनर की पहचान की जाएगी। इसके बाद उन्हें उसी अनुसार तालीम (शिक्षा) दी जाएगी। इसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने खास पहल की है। इस बाबत बोर्ड की ओर से अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए पैरेंटिंग कैलेंडर लांच किया गया है। इस कैलेंडर के माध्यम से अभिभावक बच्चों के भावनात्मक, सामाजिक और अकादमिक विकास में शिक्षकों का सहयोग करेंगे। स्कूलों में छात्रों के विकास के लिए ज्ञान और कौशल की अनिवार्यता के साथ-साथ घरों में रचनात्मकता विषम परिस्थितियों में भी खुद को सहज रखने की क्षमता का विकास हो सकेगा। इससे छात्रों का चहुंमुखी विकास हो सकेगा। इस बाबत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सचिव हिमांशु गुप्ता ने बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों के प्रधा...