शाहजहांपुर, अप्रैल 4 -- नगर आयुक्त डा. बिपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में महानगरवासियों विभिन्न प्रकर की बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से निगम द्वारा महानगर में संचारी रोग नियत्रंण अभियान चल रहा है। नगर आयुक्त ने समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त अभियान के अन्तर्गत होने वाले किसी भी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। जहां कहीं खुली नालियां हो, उनको ढक दिया जायें व फागिंग कार्य नियमित रुप से कराए जाने के साथ एंटीलार्वा छिड़काव कार्य कराये जाने को निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...