सहरसा, जून 30 -- सहरसा। अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था, बिहार पटना के निर्देशानुसार शनिवार की रात पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी से लेकर थाना स्तर तक के पुलिस पदाधिकारी विशेष समकालीन अभियान चलाया गया।इस अभियान के दौरान गंभीर कांडों में फरार, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थों के विरुद्ध कारवाई, अपराध नियंत्रण, कानून- व्यवस्था यातायात नियमों का पालन एवं पूर्ण शराबबंदी के लिए संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की सघन चेकिंग की गयी नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जुर्माना तथा अन्य विधि सम्मत कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...