उरई, जनवरी 31 -- कालपी, संवाददाता। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत उरई-बारा परियोजना के तत्वावधान में कालपी क्षेत्र में पुलिस एवं नगर प्रशासन के सहयोग से विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। यह अभियान सीओ कालपी अवधेश कुमार सिंह एवं ईओ कालपी की उपस्थिति में गल्ला मंडी, कालपी के आसपास संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य रात्रि के समय सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना रहा। इस दौरान सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं के गले में चमकीली रिफ्लेक्टिव पट्टियां पहनाई गईं, जिससे अंधेरे में उनकी दृश्यता बढ़ सके और वाहन चालकों को समय रहते सतर्क किया जा सके। साथ ही सड़क पर चलने वाली ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए ताकि रात के समय पीछे से आने वाले वाहन चालकों को ट्रालियों की स्पष्ट पहचान हो और संभावित हादसों से बचाव हो सके। उरई-बारा पर...