सीतापुर, जून 2 -- सीतापुर, संवाददाता। विशेष सचिव नगर विकास विभाग अरुण प्रकाश द्वारा रविवार को आकांक्षात्मक विकास खंड बिसवां अंतर्गत ग्राम पंचायत कदुनी के विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था तथा स्वच्छता से संबंधित शौचालय और स्वच्छ पेयजल जैसी सुविधाएं संतोषजनक पाई गईं। इसके साथ ही विशेष सचिव द्वारा स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र का भी दौरा किया गया, जहां उन्होंने बच्चों और माताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कमुआ में प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों से भेंट की और उनकी विधियों की जानकारी ली। किसानों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि प...