मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मीनापुर। प्रखंड सभागार में मंगलवार को महादलित मिशन की समीक्षा के लिए ग्रामीण विकास अभिकरण संजय कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई। इसमें सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति टोलों में चल रही विकास योजनाओं की स्थिति का आकलन करने के लिए विशेष शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। सरकारी कर्मचारियों को लाभार्थी के गांव में जाकर शिविर लगाना है। कार्यशाला में सीओ कुणाल कुमार गौरव, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रशांत कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार, विकास मित्र, टोलासेवक, आवास सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक और जीविका मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...