सासाराम, मई 7 -- संझौली। प्रखंड क्षेत्र की करमैनी पंचायत में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभा कुमारी, किसान सलाहकार हरिद्वार प्रसाद आदि थे। मंडल रेल प्रबंधक ने सासाराम-आरा रेलखंड का किया निरीक्षण बिक्रमगंज, निज संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने बुधवार को मंडल अंतर्गत सासाराम-आरा रेलखंड का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल अवसंरचना, परिचालन तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं व कार्यों की स्थिति की जायजा ली। निरीक्षण के क्रम में बिक्रमगंज और पीरो स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत विकास कार्यों का जा...