गोरखपुर, सितम्बर 28 -- गोरखपुर। डाक विभाग की ओर से नया आधार कार्ड बनाने और संशोधन कराने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत धर्मपुर स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में 27 व 28 सितंबर को दो दिवसीय आधार शिविर लगाया गया। पोस्ट मास्टर जनरल गौरव कुमार श्रीवास्तव, प्रवर अधीक्षक डाकघर बीके पांडेय और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से आयोजन हुआ। जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी और प्रतीक पांडेय ने बताया कि जनसुविधा के लिए कुल पांच काउंटर लगाए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...