आरा, जून 3 -- -बीडीओ को वरीय अधिकारी से समन्वय बना समस्याओं का हल करने का मिला टास्क -कलेक्ट्रेट सभागार में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की डीएम ने की समीक्षा आरा, हमारे संवाददाता। आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के दौरान विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने का आदेश दिया गया। इसके लिए जिले के सभी बीडीओ को वरीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर समस्याओं का हल करने का टास्क दिया गया। इसे लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की डीएम तनय सुल्तानिया और डीडीसी गुंजन सिंह की ओर से मंगलवार को समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान डीएम ने सभी बीडीओ से महादलित टोलों में आयोजित विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं उनके निष्पादन की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान निर्देश दिया गया कि सभी बीडीओ अपने- अपने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों क...