सहरसा, अप्रैल 26 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिजलपुर , सिहौल, सत्तर सहित 6 पंचायतों में शुक्रवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। डा. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित इस विशेष विकास शिविर में महादलित समाज के लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी। शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभ से वंचित लोगों ने अपना अपना आवेदन जमा किया। बीडीओ रोहित कुमार साह द्वारा बिजलीपुर महादलित टोले सहित अन्य जगहों पर लगाये गये विकास शिविर का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने शिविर में पहुंचे लाभार्थियों से बात कर उनकी समस्या सूनी। बीडीओ ने शिविर में पहुंचे कर्मियों से जानकारी प्राप्त कर उसे आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रणवीर कुमार पाण्डेय, पंचाय...